दिल्ली। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में छत्तीसगढ़ के विधानसभा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। आज देर शाम तक प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की संभावना जतायी जा रही है। बैठक के बाद पहले चरण के 18 प्रत्याशियों के साथ ही अन्य सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने के भी आसार हैं।
इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा 12 अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार, रामलाल, शाहनवाज हुसैन, जेपी नड्डा, जुआल ओराम, विजया राहटकर में मौजूद रहेंगे। इससे पहले आज होने वाली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और महासचिव सरोज पांडेय से अपने आवास पर अलग-अलग मुलाकात की थी।