Home छत्तीसगढ़ छग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बस्तर संभाग का दौरा, नारायणपुर,...

छग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बस्तर संभाग का दौरा, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा में निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर दिए जरूरी निर्देश

351
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बस्तर संभाग का दौरा कर वहां निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा में निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान, मतगणना, मतदाता सूची, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने तीनों जिलों में मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रूम, नियंत्रण कक्ष एवं मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री साहू ने निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी एवं सतर्कता से काम करते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा के दूरस्थ अंचलों में सुरक्षित मतदान के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय पुलिस बल और बाहर से आ रहे सुरक्षा बलों के बीच समुचित समन्वय बनाते हुए सुरक्षित मतदान के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तीनों जिलों के दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान के लिए वाहन व्यवस्था, मतदानकर्मियों की ड्यूटी, इंटरनेट कनेक्शन, सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित कार्यों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से भेजे गए साॅफ्टवेयर द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।