छत्तीसगढ़ में वसूली के नाम से कुख्यात बदमाश को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दो दिन पहले ही यहां दून में छुपने आया था।
आरोप है कि वह लोगों को पहले मोटे ब्याज पर कर्जा देता था और फिर डरा धमकाकर वसूली करता था। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है।
दून पुलिस के मुताबिक सोमवार को छत्तीसगढ़ की विलासपुर पुलिस ने वसूली के दून में मौजूद होने की सूचना दी थी। इस पर छत्तीसगढ़ के कुछ पुलिसकर्मी भी देहरादून पहुंचे, जिन्होंने दून पुलिस के साथ उसकी तलाश की। पता चला कि बदमाश कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने होटल से वसूली को गिरफ्तार कर लिया।
वसूली का पूरा नाम बबला उर्फ अमित सिंह ठाकुर निवासी पारिजात एक्सटेंशन नेहरू नगर बिलासपुर है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लोगों को मोटे ब्याज पर कर्ज देता है और बाद में डरा धमकाकर कर्ज वसूलता है।
कर्ज वसूलने के लिए वह कई लोगों से मारपीट और जानलेवा हमले भी करा चुका है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ कर्जा अधिनियम, जमीन की धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में करीब सात मुकदमे दर्ज हैं।