- आडिटोरियम में होगा कार्यक्रम, सीआईटी में युवा करेंगे 100 प्रतिशत वोट का फार्मेशन
राजनांदगांव : इस बार विधानसभा निर्वाचन में सुगम मतदान की थीम रखी गई है। इस थीम के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी वोटर (दिव्यांगजन) को मतदान से जोड़ने के लिए बड़ी पहल स्वीप अभियान अंतर्गत रखी गई है।
इसके अंतर्गत आडिटोरियम कैंपस में एक हजार पीडब्ल्यूडी वोटर दिव्य संकल्प 2018 की संरचना तैयार करेंगे और मतदान की शपथ लेंगे।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों कोमतदान देने में पूरी सहुलियत हो, इसका हर संभवध्यान प्रशासन द्वारा रखा जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र में रैंप बनाये गये हैं।
इसके साथ ही व्हील चेयरभी सभी ऐसे मतदान केंद्रों में होंगे जहाँ दिव्यांगजनमतदान करने आएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि मतदान सबसे दिव्य संकल्प है इसलिए इस थीमका नाम ही दिव्य संकल्प 2018 रखा गया है।
कल एक हजार दिव्यांगजन मतदान का संकल्प लेंगे।सीआईटी में भी युवा 100 परसेंट का फार्मेशनकरेंगे।
स्वीप अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कियुवाओं के बीच जाकर मतदान के महत्व के संबंधमें उन्हें अवगत कराएंगे।
इससे पहले दिग्विजय कॉलेज, कमला कालेज एवं विभिन्न महाविद्यालयोंमें मतदान जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया है।
उन्होंने कहा कि युवा स्वीप अभियान मेंव्यापक भागीदारी दे रहे हैं जिससे मतदान के संबंध में बहुत अच्छा माहौल बनेगा।
सीआईटी में हंड्रेट परसेंट वोट का फार्मेशन होगा। उन्होंने बताया किइसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।