Home राजनीति भाजपा के दावेदार पर मेहरबान एक महिला आईएएस अफसर! , प्रचार के...

भाजपा के दावेदार पर मेहरबान एक महिला आईएएस अफसर! , प्रचार के लिए विभागीय राशि का दुरुपयोग, अवमानना करने वाले अफसरों की प्रताड़ना

1116
0

 विभागीय अफसरों पर भाजपा के लिए काम करने का दबाव

रायपुर। अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन जगदलपुर में भाजपा के एक दावेदार पर एक महिला आईएएस अफसर मेहरबान है। एक विभाग की प्रशासनिक प्रमुख यह महिला अधिकारी भाजपा के उस दावेदार की ब्रांडिंग के लिए शासकीय धन ही नहीं बल्कि विभागीय अधिकारियों का भी दुरुपयोग कर रही है। उसके आदेश की अवमानना करने का मतलब निलम्बन या फिर अन्य प्रशासनिक कार्रवाई है। इस महिला आईएएस अधिकारी की कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कार्रवाई के अभाव में उस अधिकारी की मनमानी जारी है।

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे का दावा करने वाले भाजपा के इस नेता की महिला आईएएस के साथ नजदीकियां जगजाहिर हैं। दोनों की अपने निजी स्वार्थों के कारण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जैसे ही भाजपा नेता ने चुनाव लड़ने का मन बनाया, महिला अधिकारी ने उसकी ब्रांडिंग के लिए विभागीय अधिकारियों को इसमें झोंक दिया।

ऐसे कई अफसर इस समय हाशिए पर भेज दिए गए हैं, जो कभी उस महिला आईएएस अधिकारी के करीबी माने जाते थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने ना-फरमानी की, उन्हें पॉवरलैस कर दिया गया। रायपुर के ऐसे ही कुछ अधिकारियों ने mahilamedia.in से चर्चा में बताया कि विभाग ने जगदलपुर जिले के लिए बड़ी राशि का आवंटन भेजा तथा जिले के कई विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कार्यक्रम आयोजित करके उसमें युवाओं और महिलाओं को बुलाएं तथा उस कार्यक्रम में भाजपा के इस नेता की ब्रांडिंग करें। विभागीय सचिव का यह आदेश जिले के अधिकारियों को नागवार गुजरा और कुछ अधिकारियों ने इस का विरोध किया। उन्हें तत्काल नतीजा भुगतना पड़ गया। कुछ अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया और कुछ को उनके प्रभार से हटा दिया गया।

सीईओ हटाए गए
इस महिला आईएएस के कभी खास रहे रायपुर के इनके विभागीय अधिकारी ने बताया कि महिला अधिकारी के निर्देश पर जगदलपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी कुछ कार्यक्रम कराए। इसके लिए महिला आईएएस अधिकारी ने अपने विभाग से जिला पंचायत के लिए राशि भी जारी है लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय विधायक को लगी, उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जिला पंचायत के सीईओ का तबादला करा दिया।

विभाग का कार्यक्षेत्र बड़ा
यह महिला आईएएस अधिकारी जिस विभाग की प्रशासनिक प्रमुख है, उसका कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है। खासकर महिलाओं व युवाओं के लिए यह विभाग काम करता है और विभाग के पास इसके लिए बहुत बड़ा बजट होता है। महिला आईएएस अधिकारी बजट की इस राशि का भरपूर उपयोग जगदलपुर जिले में कर रही है और जिले में पदस्थ कई विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश देती है कि शासकीय कार्यक्रमों में भाजपा के इस दावेदार का जोरदार तरीके से प्रचार किया जाए। उसका नाम हर मतदाता तक पहुंचना आवश्यक है। इस काम के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

चुनाव आयोग के कान खड़े
शासकीय राशि से एक राजनीतिक दल के दावेदार का प्रचार-प्रसार किए जाने की खबर से छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कान खड़े हो गए हैं। छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार यह शिकायत उन तक पहुंची है, जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद विभाग से महिला अधिकारी को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।