बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस वक्त हाई ग्रेड कैंसर से संघर्ष कर रही हैं.
इसके ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बालों को भी हटवाना पड़ा है. सोनाली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
सोनाली ने एक पोस्ट शेयर की है, जो कि बहुत इमोशनल कर देने वाली है. पोस्ट में उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बताया है.
सोनाली ने लिखा- ”पिछले कुछ महीनों में, मैंने अच्छे और बुरे दिन दोनों देखे हैं. ऐसे भी दिन रहे हैं जब मैं बहुत थका हुआ महसूस करती हूं और एक उंगली उठाने में भी बहुत दर्द झेलना पड़ता है.
मुझे कभी-कभी लगता है कि यह एक चक्र है जो शारीरिक दर्द से शुरू होता है और मानसिक और भावनात्मक दर्द की ओर जाता है.”
उन्होंने लिखा कि बुरे दिन बहुत से हैं. पोस्ट कीमो, पोस्ट सर्जरी और जैसे… जहां, हंसते हुए भी दर्द होता है.
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी ऐसा लगता कि मैंने सब कुछ पीछे छोड़ दिया है, खुद से एक-एक मिनट की लड़ाई के साथ.
उन्होंने यह भी शेयर किया कि इस कठिन समय पर नकारात्मक भावनाएं आना गलत नहीं है. लेकिन आप उन्हें अपने जीवन को कंट्रोल नहीं करने दे सकते.
नकारात्मक भावनाओं को महसूस करना गलत नहीं है, लेकिन एक प्वाइंट के बाद इसे पहचानें और इसे अपने जीवन को कंट्रोल करने से रोकें.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस सब से बाहर निकलने में बहुत अधिक देखभाल की जरूरत है. इसमें नींद हमेशा मदद करती है. साथ ही अपने बेटे से बात करके भी इससे निकलने में आसानी होती है.