Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सीजी विधानसभा चुनाव : नक्सल इलाकों में सुरक्षा को लेकर बस्तर में...

सीजी विधानसभा चुनाव : नक्सल इलाकों में सुरक्षा को लेकर बस्तर में फोर्स की अहम बैठक आज

249
0
cg assembly election 2018

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होना है. इसके लिए सभी 18 विधानसभा की सीटों पर सुरक्षा बलों ने अपनी कमर कस ली है.

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सभी जिलों के अलावा राजनांदगांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इन्ही सब तैयारियों को जांचने के लिए बस्तर संभाग में सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी बैठक सोमवार को बुलाई गई है.

बस्तर संभाग मुख्यालय में यह बैठक नक्सल आॅपरेशन के स्पेशल डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक के लिए संभाग के सभी जिलों के एसपी और आईजी को बुलाया गया है. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में दोनों फोर्सों के बीच समन्वय रणनीति बनाकर चुनाव को शातिपूर्ण संपंन कराने को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ नक्सल आॅपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसको लेकर बैठक में चर्चा होगी और रणनीति तय की जाएगी. इसके साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.