Home देश – विदेश एक महीने तक विंडसर पैलेस पर एक तरफा ही चलेगा ट्रैफिक

एक महीने तक विंडसर पैलेस पर एक तरफा ही चलेगा ट्रैफिक

4
0

नई दिल्ली । ली मैरीडियन होटल के सामने गोल चौराहे विडंसर पैलेस पर आंशिक तौर पर यातायात बंद रहेगा। एनडीएमसी ने यहां पर मौजूद सीवर बैरल की मरम्मत के लिए यह निर्णय लिया है। एनडीएमसी ने इसकी एडवाइजरी जारी कर दी है। नागरिकों को सलाह दी है कि वैक्लपिक तौर पर कस्तूरबा गांधी मार्ग का उपयोग करें। एनडीएमसी के अनुसार अशोक रोड से विडसर पैलेस होते हुए जसवंत सिंह चैंबरी तक का मार्ग खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि विंडसर पैलेस के पास अशोका रोड पर 28 जून को सड़क धंस गई थी। इसकी वजह से 15 दिन तक यहां पर एनडीएमसी ने मरम्मत का काम किया था, लेकिन पूरी सफलता न मिलने के बाद अब एनडीएमसी ने यहां से गुजरने वाली सीवर लाइन के बैरल की मरम्मत का निर्णय लिया है। एनडीएमसी के अनुसार 12 अगस्त से 10 सितंबर तक गोल चक्कर पर आंशिक तौर पर यातायात चलेगा। विंडसर पैलेस गोल चौराहा बहुत ही महत्वपूर्ण चौराहा है। इंडिया गेट से आने वाला यातायात पटेल चौक से लेकर संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जाने के लिए उपयोग किया जाता है। ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड पर जलभराव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर लोगों से इस मार्ग से जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा आनंद पर्वत पर सड़क पर गड्ढों के कारण न्यू रोहतक रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित है।