Home देश – विदेश आपकी संवेदनहीनता कब खत्म होगी, रेल हादसों पर सीएम ममता का केंद्र...

आपकी संवेदनहीनता कब खत्म होगी, रेल हादसों पर सीएम ममता का केंद्र सरकार पर करारा प्रहार…

9
0

देश में लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक और विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर हैं।

इससे पहले लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। रविवार को ही बिहार में संपर्क क्रांति दो हिस्सों में टूट कर अलग हो गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। 

इससे पहले ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की एक वीभत्स तस्वीर सामने आ गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

ममता ने सोशल मीडिया पर साधा केंद्र पर निशाना

ममता ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एक और विनाशकारी रेल दुर्घटना, हावड़ा- मुंबई मेल आज सुबह झारखंड़ के चक्रधरपुर मंडल में पटरी से उतर गई, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। 

मैं गंभीरता से पूछती हूं, क्या यही शासन व्यवस्था है? लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों का यह सिलसिला,रेल पटरियों पर मौतों और चोटों का यह अंतहीन सिलसिला कब तक हम इसे सहन करेंगे? क्या भारत सरकार की संवेदनहीनता का कोई अंत नहीं होगा?

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, परिजनों के प्रति संवेदनाएं।

लगातार हो रहे हैं रेल हादसे, जवाबदेही तय नहीं

ममता बनर्जी यूपीए 2 की सरकार में रेल मंत्री रह चुकी हैं और उनको रेल मंत्रालय चलाने का काफी अनुभव भी है। विपक्ष की तरफ से लगातार हो रहे रेल हादसों पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

भारतीय रेल में लोगों की परेशानी लगातार सामने आ रही है, आए दिन लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेनों की भीड़ को लेकर पोस्ट करते रहते हैं जिस पर भी सोशल मीडिया और विपक्षी नेता रेल मंत्री पर इस्तीफा देने का दवाब बनाने लगते हैं।

The post आपकी संवेदनहीनता कब खत्म होगी, रेल हादसों पर सीएम ममता का केंद्र सरकार पर करारा प्रहार… appeared first on .