Home देश – विदेश दिल्ली मेट्रो पर अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए चेक-इन सुविधा

दिल्ली मेट्रो पर अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए चेक-इन सुविधा

7
0

नई दिल्ली । अगर आप अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं और मेट्रो सर्विस का इस्तेमाल कर रहे तो ये खबर बेहद अहम है। दिल्ली मेट्रो ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर चेक-इन सर्विस शुरू कर दी है। जून के पहले हफ्ते से शुरू हुई यह सर्विस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड  एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है। अब तक सिर्फ घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप सर्विस उपलब्ध थी। हालांकि अब इंटरनेशनल यात्री भी इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। ने दूसरी एयरलाइंस को भी इस सर्विस को शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इस सर्विस के जरिए इंटरनेशनल यात्री नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर अपना सामान चेक-इन करा सकेंगे। उनका सामान एडवांस्ड ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए सुरक्षित रूप से उनके हवाई जहाज तक पहुंचा दिया जाएगा। यह सर्विस एयर इंडिया के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक उपलब्ध है। वहीं विस्तारा एयरलाइंस के यात्री नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध रहेगी।