Home देश – विदेश डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद राहुल गांधी पर क्यों भड़क गई...

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद राहुल गांधी पर क्यों भड़क गई बीजेपी? शेयर किया वीडियो…

8
0

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर भड़की हुई है।

बीजेपी के आईटी सेल की हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उकसाऊ बयानों की वजह से ही नेताओं पर हमले होते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें अमेरिका में हो रही हैं उसी तरह की उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के दौरान कर रहे थे। 

बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से करते हैं और कहते हैं, वह घर से नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा डंडा मारेंगे। इस तरह के बयान ही राजनीति में हिंसा को बढ़ावा देते हैं।

अमित मालवीय ने एक्स पर कहा, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का भी यही थीम है कि लोकतंत्र खतरे में है। यह उसी तरह है जैसे कि संविधान को बचाना है।

विरोधियों की छवि धूमिल करना और उन्हें तानाशाह बताना भी कोई संयोग नहीं है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब दुनिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुने गए नेताओं पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं। 

मालवीय ने कहा, राहुल गांधी तीसरी बार फेल हुए हैं। उन्होंने भारत के चुनाव में विदेशी दखल करवाने की कोशिश की।

उन्होंने राहुल गांधी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होने लिखा था, क्यों दुनिया के तानाशाहों के नाम एम से ही हैं जैसे कि मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक मुबारक, मुशर्रफ, माइकोंबेरो।

वहीं उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वाराणसी के रोडशो में पीएम मोदी के काफिले पर चप्पल मारने की घटना का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने इस घटना की आलोचना नहीं की। 

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को जब इस तरह से बुरा भला कहा जा रहा है, तब उनपर हमला हो गया।

इसी तरह की बातें भारत में भी होती हैं। कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। इससे हिंसा और घृणा को बढ़ावा मिलता है। 

The post डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद राहुल गांधी पर क्यों भड़क गई बीजेपी? शेयर किया वीडियो… appeared first on .