जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है एवं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग की ओर कार्य कर रही है। ज्ञात हो कि पूर्व में बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था।
जिन पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु साइबर सेल जगदलपुर को आवश्यक निर्देश दिया गया था। साइबर सेल द्वारा ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान अंतर्गत टीम गठित कर गुम मोबाईल की पतासाजी कर 214 से अधिक गुम मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है एवं बरामदशुदा मोबाईल को आज दिनांक 04.07.2024 को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर 134 नग मोबाईल को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, सायबर जगदलपुर के द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिये गये हैं। कुल 214 नग मोबाईल की अनुमानित कीमत 21 लाख रूपये से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा अत्यधिक संख्या में गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता से सायबर हाईजिन बनाये रखने हेतु एवं पुलिस के सहयोग करने के दृष्टिकोण से पुलिस मित्र बनने हेतु प्रेरित किया गया। विदित हो कि वर्तमान में गुम हुये मोबाईल की रिपोर्ट करने हेतु समस्त थानों में नये पोर्टलCEIR PORTAL की शुरूआत की गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी (सायबर सेल):-
निरीक्षक-शिवानंद सिंह,
प्रधान आरक्षक- लोमश दीवान,
आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साबड़े, गौतम सिन्हा, रवि कुमार, मुकुन्द भंडारी, दीपक कुमार।
थाने में गुमध्चोरी हुए मोबाईल की शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्नांकित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रार्थी लेकर आवे.
1- शिकायत आवेदन
2- पहचान पत्र ;आधारए वोटर आई डीए ड्रायविंग लायसेंसए पेन कार्ड इत्यादिद्ध
3- गुम मोबाईल की रसीद।
मोबाईल की सुरक्षा हेतु बस्तर पुलिस की अपील-
- 1- मोबाइल उपयोग न करते समय स्क्रीन लॉक रखें।
2- मोबाइल पर एक अच्छा ।password/antivirus इंस्टाल कर रखें।
3- उपयोगकर्ता 2 step verification सक्रिय रखें।
4- मोबाइल खरीदते समय प्राप्त बिल सहेज कर रखें।
5- मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एवं अपने बैंक से संबंधित जानकारी संभाल कर रखें।
6- मोबाइल में सक्रिय सिम को ब्लॉक करा कर डुप्लीकेट सिम जारी करावें।
7- आवश्यकतानुसार बैंक संबंधी सेवाओं को अवरूद्ध करावें।
8- मोबाईल गुम/चोरी होने पर CEIR PORTAL या थाना जाकर मोबाइल के बिल के साथ शिकायत दर्ज करावें।