Home राजनीति Big breaking :जगदलपुर की हाई प्रोफाइल सीट का सस्पेंस खत्म,बाबा का चला...

Big breaking :जगदलपुर की हाई प्रोफाइल सीट का सस्पेंस खत्म,बाबा का चला जोर और टिकट जतिन के खाते में

363
0

जगदलपुर।जगदलपुर की हाई प्रोफाइल सीट पर बना सस्पेंस आप खत्म हो गया है जगदलपुर से पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दी है। बता दें कि जगदलपुर की सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गई थी। इसमें कांग्रेस के चार दिग्गज पूर्व विधायक रेख चंद जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने भी अपने दावेदारी पेश की थी।

जगदलपुर सीट के लिए किस दावेदार को चुना जाए इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और एआईसीसी लगातार मीटिंग कर रही थी लेकिन किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी। राजीव शर्मा को टिकट दिलाने के लिए जहां मुख्यमंत्री जोर लगा रहे थे वहीं मलकीत गैदू के बेहद करीबी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कमर कस ली थी। पूर्व विधायक रेखचंद जैन की टिकट काटने का कोई ठोस कारण नहीं था इसलिए यह भी कहा जा रहा था कि उन्हें रिपीट किया जा सकता है।

वहीं टीएस बाबा के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को टिकट दिलवाने के लिए भी टीएस बाबा भी अड़ गए थे।अंत में बाबा का जोर चला और जतिन जायसवाल के खाते में जगदलपुर की टिकट आ गई. हालांकि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में है लेकिन कांग्रेस के पूर्व महापौर जतिन जायसवाल का मुख्य मुकाबला भाजपा के पूर्व महापौर किरण देव से ही होने की संभावना है।