Home राजनीति कांग्रेस के बंद का बीजेपी को मिला फायदा, व्यापारी वर्ग सपरिवार प्रधानमंत्री...

कांग्रेस के बंद का बीजेपी को मिला फायदा, व्यापारी वर्ग सपरिवार प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे, लालबाग में जुटी ऐतिहासिक भीड़

196
0

जगदलपुर. नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस ने बस्तर बंद किया था इसका फायदा सीधे तौर पर बीजेपी को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में व्यापारी अपने संस्थानों को बंद कर अपने परिवार के साथ पहुंचे. मजे की बात यह है कि व्यापारियों ने प्रधानमंत्री की आम सभा में जाने के लिए स्वेच्छा से अपने दुकानों को बंद करने की बात कहते हुए पोस्टर अपनी अपनी दुकान के शटर पर चस्पा दिए.

कांग्रेस को लग रहा था कि बस्तर बंद की वजह से मोदी की आम सभा में भीड़ नहीं पहुंच पाएगी लेकिन इसका उल्टा असर हुआ. यदि बंद नहीं होता तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान्नो में होते. चुंकि बंद था इसलिए व्यापारी वर्ग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने सपरिवार पहुंचा. लालबाग के मैदान में जुटी ऐतिहासिक भीड़ ने बता दिया कि मोदी की लहर अब भी बरकरार है. मोदी का क्रेज ऐसा था कि उन्हें सुनने को लोग सुदूर अंचलों से भी पहुंचे.

लालबाग मैदान में कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर बरसे.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में झूठा प्रचार करने वाली घोटालेबाज कांग्रेस की सरकार है. राज्य के कोने कोने से एक ही आवाज आ रही है कि और नहीं सहिबो,बदल के रहिबो. मोदी ने कहा कि राजनीती में आने से पहले मैंने कई वर्ष आदिवासी क्षेत्रों में गुजारे है. मेरा आपसे दिल का रिश्ता है.शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट बस्तर में शुरू होने वाले है. बस्तर में और भी कारखाने लगेंगे, डेढ़ लाख लोगो कों रोजगार मिलेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर का स्टील प्लांट बस्तर के लोगो का है. किसी कांग्रेसी को मै इसका मालिक बनने नहीं दूंगा. आपका सपना मोदी का संकल्प है. 2014 के पहले अखबारों में घोटले छपे रहते थे. देश का नाम बदनाम कर रखा था. अब भारत के सामर्थ्य की बात होती है. दुनिया में देश का डंका बज रहा है. जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है जमकर लूटती है. 15 साल की कसर अब निकाल रहे हैं.इन्होने गौ माता को भी नहीं छोड़ा. बीजेपी सरकार बनेगी तो Psc घोटाले की जाँच होंगी. कोई कितना भी ताकतवर हो.मोदी उसे जेल में डाल कर रहेगा.