Home Uncategorized शहर में चोरी करने वाले गिरोह को बस्तर पुलिस ने महज 24...

शहर में चोरी करने वाले गिरोह को बस्तर पुलिस ने महज 24 घंटों में किया गिरफ्तार,उत्तर प्रदेश के 04 आरोपियों के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

211
0

जगदलपुर। शहर के अलग अलग स्थानों में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क दिनांक 15 मई 2023 के दरम्यानी रात में ठाकुर रोड सदर वार्ड संजय मार्केट, एसएस रेडर्स एवं सुपर मार्केट से अज्ञात चोरो के द्वारा दुकानों के शटर / ताला को सोडकर, अन्दर प्रवेश कर कानको तोड़कर रखे 1. नगदी रकम 12,000 2. नगदी रकम 26,000/-रूपये, 3. नगदी फर्म 12,000/-रूपये 4.03 नग सैमसंग मोबाईल कीमती लगभग 2,60,000/- रूपये की चोरी कर लिया गया था। जिस घटना पर प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं बोधघाट में चोरी (पारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। घटना स्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, टूटे शटर के ताले टूटा हुआ दराज, लॉकर, दस्तावेजी एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया। घटना स्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि आरोपियो ने घटना दिनांक को जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में लक्ष्मी अन्न भंडार, ठाकुर रोड में अमन मोबाईल, एस०एस० टेडर्स एवं चांडक सुपर मार्केट से नगदी रकम और मोबाईल को दुकानों का शटर तोड़कर चोरी और चोरी के बाद आटो लेकर बस स्टेण्ड जाकर कर ट्रेनर्स की बस से धमतरी गये। धमतरी जाने की सूचना पर टीम को धमतरी  के लिये रवाना किया।

उक्त टीम के द्वारा धमतरी में देखे गये स्थान पर खोजबीन किया गया। साथ में धमतरी के सायबर सेल की मदद ली गई जब आरोपी आटो में बैठ रहे तभी उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा गया तथा पुछताछ किया गया पुछताछ पर बताये कि घटना दिनांक को चोरी करना कबुल किये एवं चोरी का सामान उनके पास से बरामद किया गया। चुकि चोरी का रकम बहुत कम होने से धमतरी में चोरी के नियत से उतरे और वहीं रेकी किये और मार्केट के चार दुकानों को चिन्हित किये थे। मामले में मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

आरोपी
1.मोहम्मद राशिद पिता मोह मुसाहिद उम्र 42 वर्ष नि० ग्राम शाहजमाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

2 मोह सलमान पिता मोह० शैकिन उम्र 30 साल नि0 ग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

3. जॉन मोहम्मद पिता स्व० शेर मोहम्मद मोह उम्र 34 साल लिग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

4. सुखदेव सिंह पिता गुरूदास सिंह उम्र 30 साल नि0 ग्राम आलाखेडा थाना हसनपुर जिला अमरोहर उत्तर