Home धर्म – ज्योतिष परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सागर सुरिश्वर आदि ठाणा का...

परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सागर सुरिश्वर आदि ठाणा का नगर प्रवेश, विभिन्न समाज के लोगों ने किया स्वागत वंदन

325
0

जगदलपुर – खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सागर सुरिश्वर जी आदि ठाणा 7 का भव्य नगर प्रवेश तक्षशिला पार्क से माड़िन चौक माड़िया चौक, महेश्वरी भवन, शहीद पार्क चौक, शहीद महेन्द्र कर्मा चौक सीटी कोतवाली, मेन रोड़ गोलबाजार से दिगंबर जैन मंदिर होते हुए धर्मनाथ जिनालय पधारें । तक्षशिला पार्क से धर्मनाथ जिनालय तक विभिन्न समाज के लोगों ने सर्वधर्म समभाव का परिचय देते तथा पूज्य गुरुदेव के दर्शन के भाव से जगह जगह स्वागत वंदन किया ।

शोभायात्रा में नव्वाणू तीर्थ यात्री जिन्होंने गुजरात के गिरनार पर्वत की दुर्गम पहाड़ी का 99 वार स्पर्श ना कर पूण्यार्जन किया और अपने कर्मों की निर्जरा की ऐसे तपस्वी रथ पर सवार थे।प्रवेश यात्रा में बड़ी संख्या में जगदलपुर सहित कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, रायपुर, जैपूर कोटपाड़ कुसमी आदि से पधारें धर्मावलंबी पधारें।

प्रवेश यात्रा धर्मनाथ जिनालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। जहां समाज के अध्यक्ष मनोहर लुनिया, विधायक रेखचंद जैन, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद डाकलिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। तदुपरांत पूज्य मुनि राज मलय प्रभ सागर, पूज्य मुनि राज विरक्त प्रभ सागर जी महाराज साहब खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सागर सुरिश्वर जी के मुखारविंद से प्रवचन हुआ प्रवचन पश्चात नव्वाणू तीर्थ यात्रियों का अभिनंदन किया गया ।