जगदलपुर। महिला मीडिया डॉट ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम टेका मेटा प्राथमिक शाला में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने और कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों और अन्य के साथ दुर्व्यवहार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी। मामले की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर शिक्षक अवध पदमाकर को कलेक्टर बस्तर ने निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि 25 नवम्बर को तोकापाल ब्लॉक के ग्राम टेकामेटा में महिला एवं बाल विकास द्वारा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम में शराब के नशे में धुत्त सहायक शिक्षक अवध पदमाकर ने न सिर्फ कार्यक्रम को बाधित किया बल्कि वहाँ उपस्थित कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जिसकी शिकायत कलेक्टर बस्तर रजत बंसल और जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री भारती प्रधान से की गई थी।
कलेक्टर बस्तर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीईओ से जांच करने को कहा। जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक शिक्षक अवध पदमाकर को निलंबित कर दिया गया है।
महिला मीडिया लगातार महिला अधिकारों के लिए लड़ता आ रहा है। उस स्कूल में छात्रायें भी पढ़ती हैं। शिक्षक द्वारा शराब में धुत्त होकर स्कूल आना उन बच्चियों की सुरक्षा पर कई सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा था। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भी हो सकती है। इसे लेकर हम चिंतित थे।
निश्चित तौर पर कलेक्टर श्री बंसल द्वारा उक्त शिक्षक पर की गई कार्रवाई एक तरफ स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है वहीं दूसरी ओर उन शिक्षकों के लिए चेतावनी भी है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नही कर रहे हैं।