Home खेल वाटर पोलो में बस्तर ने दो और बिलासपुर ने जीते तीन मैच

वाटर पोलो में बस्तर ने दो और बिलासपुर ने जीते तीन मैच

253
0

जगदलपुर ।संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार से चल रहे चार दिवसीय राज्यस्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस तरणताल में आयोजित वाटर पोलो प्रतियोगिता में बस्तर ने जहां दो मैच जीते वहीं बिलासपुर ने तीन मैच जीते। बस्तर ने रायपुर और दुर्ग के खिलाफ जीत दर्ज की और बिलासपुर के खिलाफ हार मिली। बिलासपुर ने अपने तीनों मैच जीते। उन्होंने बस्तर के साथ ही सरगुजा और रायपुर को हराया। दुर्ग ने सरगुजा और रायपुर को हराया। सरगुजा और रायपुर अपना कोई मैच नहीं जीत सकी। इसके साथ ही यहां तैराकी की विभिन्न भी प्रतियोगिताएं तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 मंे योग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

Previous articleमतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगजन, तृतीय वर्ग और युवा मतदाताओं ने निकाली रैली
Next articleबस्तर की बेटियां हो रही छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का शिकार, भाजपा नेता का रिश्तेदार कर रहा है छात्रा को परेशान,क्या कोई सुनेगा उनकी फरियाद?