Home राजनीति राशन दुकानों में स्टॉक की गड़बड़ी पर आम आदमी पार्टी ने की...

राशन दुकानों में स्टॉक की गड़बड़ी पर आम आदमी पार्टी ने की शिकायत ,खाद्य नियंत्रक ने की बड़ी कार्यवाही,भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी उज़ागर होने पर स्व-सहायता समूह को किया गया बर्खास्त

540
0

जगदलपुर । आम आदमी पार्टी, बस्तर की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन सामग्रियों की हेराफेरी किये जाने के मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उक्त सरकारी राशन दुकान में जांच और कार्यवाही हेतु खाद्य नियंत्रक अधिकारी व नगर पालिक निगम के आयुक्त को इस संबन्ध में ज्ञापन दिया था।

बता दें कि इस ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने शिक़ायत की थी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग़रीबो को दिए जाने वाले राशन का अन्य प्लास्टिक की बोरियों में भरकर बाहर सामान्य बाज़ार में ऊंचे क़ीमत पर बेंच कर मुनाफ़ा खोरी किया जा रहा है। ग़रीबो के राशन पर इस तरह बंदरबांट जिस समूह के देखरेख में किया जा रहा था। पार्टी ने मांग की थी कि समिति की भूमिका की भी बारीकी से जांच किया जाना चाहिए व ऐसी संस्था को प्रशासन द्वारा ब्लेक लिस्ट किया जाना चाहिए, जो ग़रीबो के पेट के साथ खिलवाड़ कर रही हो।

पार्टी ने विभाग से यह भी मांग किया था कि वर्तमान समय में उक्त सार्वजनिक उचित मूल्य की राशन दुकान में उपलब्ध स्टॉक व उस वार्ड के ग़रीबो के राशनकार्ड का पंचनामा संबन्धित विभाग की मदद से तैयार करके ज़िला प्रशासन को उपलब्ध कराया जावे, वहीं समस्त मामले में ज़िला खाद्य नियंत्रक की भूमिका पर भी ध्यान रखते हुए कार्यवाही किया जावे।

पार्टी का आरोप हैकि जगदलपुर के अंतर्गत इस तरह के मामले लगभग हर सरकारी उचित मूल्य की दुकान में घटित हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी कि सभी सरकारी दुकानों पर प्रमुखता से जांच हो और गरीबो के राशन के काला बाजारी में लिप्त पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी के शिकायत जो गंभीरता से लेते हुए खाद्य नियंत्रक अधिकारी के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई और जांच के समय पर संचालक एजेंसी भी मौजूद रहे। राशन दुकान में भंडारित खाद्यान सामग्री का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमे अधिकारियो ने 57 क्विंटल चावल,04 किवंटल शक्कर, 03 क्विंटल चना,1.86 क्विंटल नमक और केरोसिन 8 लीटर की गड़बड़ी पाई। राशन एजेंसी द्वारा गरीब जनता के राशन को अपने खुद के लाभ कमाने के प्रयोजन से बाहर भेजा जाना पाया गया। जिस पर खाद्य नियंत्रक अधिकारी द्वारा वल्लभभाई पटेल वार्ड में संचालित राशन दुकान की संचालक एजेंसी को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया जैसा कि आम आदमी पार्टी ने मांग की थी, इसकी लिखित सूचना भी पत्राचार के माध्यम से पार्टी को प्रेषित किया गया।

मीडिया से रूबरू होते जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने कहा कि यह सिर्फ एक राशन दुकान का मामला नही है लगभग पूरे जगह इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। हम सभी राशन दुकानों में भ्रमण कर रहे हैं और सभी दुकानों पर जांच की मांग भी प्रशासन से की गई है, ताकि आगे से इस तरह गरीबो के राशन पर कालाबाज़ारी को रोका जा सके।