Home Uncategorized दो साल से अपने बेटे को न्याय दिलाने भटक रही बेबस मां...

दो साल से अपने बेटे को न्याय दिलाने भटक रही बेबस मां की मदद को आगे आए एमएम फाइटर्स,आरोपी की गिरफ्तारी एवं स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज करने एसपी बस्तर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर फाइटर्स देंगे धरना

496
0

जगदलपुर। विगत दो साल से अपने बेटे को न्याय दिलाने एक माँ दर-दर की ठोकरें खा रही है। थाने में जाकर अधिकारियों की विनती कर उसकी चप्पलें घिस गईं लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उस बेबस मां को न्याय दिलाने mm फाइटर्स के सदस्य श्रीमती शांता राव से मिले और उनकी व्यथा सुनी। साथ ही सदस्यों ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं।

प्रशांत राव

एमएम फाइटर्स के सदस्यों ने आरोपी को गिरफ्तार करने और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने एसपी बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

https://youtu.be/pu8Qd89VT0k

अपने 13 साल के मासूम बेटे को खो चुकी मां डी शांता राव ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिन के भीतर स्कूल प्रबंधन और इस मामले की मुख्य आरोपी रीता माने को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो वे कोतवाली थाना के सामने आत्मदाह करेंगी।

पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप

श्रीमती शांता राव ने जगदलपुर पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि पुलिस का रवैया उनके प्रति सही नहीं है। पुलिस बिल्कुल भी इस मामले में गंभीरता में नहीं बरत रही है। हर बार की तरह पुलिस पतासाजी करने की बात कह रही है। दो साल से मुझे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।

क्या है मामला

25 जुलाई 2019 को आदेश्वर स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र बी ज्ञान प्रशांत राव ने अपने हॉस्टल के रूम में आत्महत्या कर ली थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन छात्र की मां ने आत्महत्या के लिए उनके बेटे को हॉस्टल वार्डन राजेश सिंह व शिक्षिका रीता माने द्वारा मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। जब कहीं भी कार्रवाई नहीं हुई तो उस मां की मदद करने एडिशन टुडे के सम्पादक सुमित सेंगर आगे आये। उक्त मामले को लेकर एडिशन टुडे में लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। छात्र के साथ रहने वाले बच्चों के बयान के बाद पाया गया कि राजेश सिंह और रीता माने ने छात्र को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था, जिसके बाद बच्चे ने यह कदम उठाया। हालांकि इस मामले में एक आरोपी होस्टल वार्डन राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं मामले के बाद से लगातार फरार चल रही मुख्य आरोपी शिक्षिका रीता मानिक को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

कार्रवाई न होने पर देंगे धरना

विगत 5 वर्षों से महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एमएम फाइटर्स का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तो एमएम फाइटर्स के सदस्य धरने पर बैठेंगे और उस मां को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे।