जगदलपुर। विगत दो साल से अपने बेटे को न्याय दिलाने एक माँ दर-दर की ठोकरें खा रही है। थाने में जाकर अधिकारियों की विनती कर उसकी चप्पलें घिस गईं लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। उस बेबस मां को न्याय दिलाने mm फाइटर्स के सदस्य श्रीमती शांता राव से मिले और उनकी व्यथा सुनी। साथ ही सदस्यों ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं।
एमएम फाइटर्स के सदस्यों ने आरोपी को गिरफ्तार करने और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने एसपी बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
अपने 13 साल के मासूम बेटे को खो चुकी मां डी शांता राव ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि यदि 15 दिन के भीतर स्कूल प्रबंधन और इस मामले की मुख्य आरोपी रीता माने को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो वे कोतवाली थाना के सामने आत्मदाह करेंगी।
पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
श्रीमती शांता राव ने जगदलपुर पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि पुलिस का रवैया उनके प्रति सही नहीं है। पुलिस बिल्कुल भी इस मामले में गंभीरता में नहीं बरत रही है। हर बार की तरह पुलिस पतासाजी करने की बात कह रही है। दो साल से मुझे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।
क्या है मामला
25 जुलाई 2019 को आदेश्वर स्कूल के 9 वीं कक्षा के छात्र बी ज्ञान प्रशांत राव ने अपने हॉस्टल के रूम में आत्महत्या कर ली थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन छात्र की मां ने आत्महत्या के लिए उनके बेटे को हॉस्टल वार्डन राजेश सिंह व शिक्षिका रीता माने द्वारा मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। जब कहीं भी कार्रवाई नहीं हुई तो उस मां की मदद करने एडिशन टुडे के सम्पादक सुमित सेंगर आगे आये। उक्त मामले को लेकर एडिशन टुडे में लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। छात्र के साथ रहने वाले बच्चों के बयान के बाद पाया गया कि राजेश सिंह और रीता माने ने छात्र को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था, जिसके बाद बच्चे ने यह कदम उठाया। हालांकि इस मामले में एक आरोपी होस्टल वार्डन राजेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं मामले के बाद से लगातार फरार चल रही मुख्य आरोपी शिक्षिका रीता मानिक को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कार्रवाई न होने पर देंगे धरना
विगत 5 वर्षों से महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एमएम फाइटर्स का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तो एमएम फाइटर्स के सदस्य धरने पर बैठेंगे और उस मां को न्याय दिलवाकर ही रहेंगे।