छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2 करोड 51 लाख से अधिक लोग होंगे कांग्रेस सरकार इस फैसले से लाभान्वित पहले भी दिया और आगे नवंबर तक भी देंगे निशुल्क चावल.
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने वैश्विक महामारी की मार झेल रहे प्रदेश के निर्धन निसहाय गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर उनके हित में जो निर्णय लिया वह कारगर साबित होगा.
जेन कहेन तेन करेन
सेवा जतन सरकार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार….
जगदलपुर।कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है जुलाई माह से लेकर नवंबर माह तक चावल निशुल्क प्रदान करने की घोषणा निर्धन गरीब परिवारों के लिए संजीवनी का काम करेगा उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहीं उन्होंने आगे कहा की प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक का चावल निशुल्क दिया जाएगा इसके साथ ही संवेदनशील मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड को पीएम गरीब कल्याण योजना के संकट अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशन कार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे श्री शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवार को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई और जून महीने का भी चावल निशुल्क वितरण किया है इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड प्राथमिकता वाले राशन कार्ड अन्नपूर्णा राशन कार्ड एवं निराश्रित और निशक्तजन को जारी राशन कार्ड धारियों को लाभ मिलेगा इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्ड धारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रधान किया जाएगा ।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर समय-समय पर उन्हें लाभान्वित करने का जो कार्य कर रही है वह निश्चित ही प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए एक कारगर साबित होगी प्रदेश की जनता को सरकार की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने का जो प्रयास माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया जा रहा है गड़बो नवा छत्तीसगढ़।