Home राजनीति खेलकूद प्रकोष्ठ ने बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को...

खेलकूद प्रकोष्ठ ने बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति देकर सम्मानित करने की मांग की,संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

208
0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष बस्तर जावेद खान के नेतृत्व में मकसूद रजा, राम साहू, विनित नागवंशी, और पंडरू ने संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन जी, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू,जगदलपुर नगर निगम की सभापति कविता साहू,जिला कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है की बस्तर की बेटी के नाम से विख्यात पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर उसे फतह कर छत्तीसगढ़ के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है, नैना सिंह धाकड़ की इस उपलब्धि से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रौशन हुआ है, यह कारनामा कर नैना सिंह धाकड़ छत्तीसगढ़ प्रदेश की दूसरी महिला पर्वतारोही बन गई है,नैना सिंह धाकड़ ने सीमित संसाधन होते हुए भी एवरेस्ट की चोटी फतह कर बस्तर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया है।

नैना सिंह धाकड़ के इस अदम्य साहस और उपलब्धि को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रशासनिक पद पर नियुक्ति दे कर सम्मानित करने ज्ञापन में निम्नलिखित बातें दर्शाई गई है

1 बस्तर की बेटी के नाम से विख्यात पर्वतारोही नैना सिंह धाकड ने 1 जून को विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी (8848.86 मीटर) एवरेस्ट और चौथी सबसे ऊंची चोटी लोत्से (8516 मीटर) पर चढाई कर फतह करने में कामयाबी हासिल की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला बन गई हैं।

2 नैना सिंह धाकड की इस कामयाबी से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में रौशन हुआ है ऐसी प्रतिभा का कांग्रेस परिवार सम्मान करता है।

3 जैसा कि सर्वविदित आपने भी नैना सिंह धाकड को इस कीर्तिमान के लिए बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

4 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस परिवार आपसे बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड के इस कीर्तिमान को ध्यान में रखते हुए आपसे मांग करती है कि प्रदेश में खेलकूद को बढ़ावा देने एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए नैना सिंह धाकड को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति देकर सम्मानित करें।

5 आपके इस निर्णय से बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की बस्तर की प्रत्येक बेटी और प्रतिभावान खिलाड़ी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि पर्वतारोही नैना सिंह धाकड को प्रशासनिक पद पर नियुक्त कर बस्तर का मान बढाऐं।

इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनवर खान, युवा नेता हेमू उपाध्याय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी, आई टी सेल प्रमुख योगेश पानीग्राही,वरीष्ठ कांग्रेसी दंतेश्वर राव,खेलकूद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मकसूद रजा,कांग्रेस खेलकूद जिला उपाध्यक्ष राम साहू,कांग्रेस खेलकूद जिला सचिव विनित नागवंशी, पंडरू उपस्थित थे।