Home राजनीति पहुंचविहीन ग्रामों के लिये संसदीय सचिव ने तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी...

पहुंचविहीन ग्रामों के लिये संसदीय सचिव ने तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,नक्सल प्रभवित इन गांवों के गंभीर मरीजों को उपचार हेतु शहर लाने में मिलेगी त्वरित मदद

147
0

जगदलपुर 21 मई 2021/कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराए गए तीन एम्बुलेंसों को आज संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्टोरेट से रवाना किया। इनमें दो एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग तथा एक एंबुलेंस जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।गौरतलब है की लंबे समय से नक्सल प्रभवित क्षेत्र कोलेंग,छिंदगुर, मुंडागढ और कांदानार के लोगो की यह माँग थी। जिसे जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की पहल से सवेदनशील मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाई है

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, क्रे्डा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, योगेश पाणिग्रही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ डी राजन डीपीएम अखिलेश शर्मा ,बीएमओ पी.एल मंडावी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।