जगदलपुर/प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशानुसार की इस लॉक डाउन मे कोई भी भूखा सो ना पए मुहिम के तहत आज सेडवा,कोयनार, छिंदबहार,कैसापुर, चिंगपाल पहुँचे जहाँ उन्होने समस्त ग्रामीणो को राहत सामग्री एवं हरी सब्जी क़ा वितरण किया । एवं सभी लोगो से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की इसके अलावा उन्होने ग्रामीणो की समस्याओ को भी सुना जिसमे ग्राम सेडवा मे पेयजल की समस्या ग्रामीणो ने बताई ।
श्री जैन ने तत्काल पीएचई के अधिकारी से चर्चा कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये वही ग्राम पंचायत केसापुर मे राशन वितरण का कार्य सही तरह से नही किया जा रहा है इसकी जानकारी मिलते ही श्री जैन ने तत्काल एसडी एम को जांच करने के आदेश दिये । वही ग्राम पंचायत मे लो पावर की समस्या ग्रामीणो ने बताई इस पर भी विधायक रेख चंद ने तुरंत संज्ञान लिया। श्री जैन ने ग्रामीणो को बताया कीभूपेश सरकार द्वारा इस विषम परिस्थिति मे आपको दो माह का निशुल्क चावल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मान सिंह ठाकुर, तुलाराम कश्यप ,सोनारू नाग ,सहदेव कश्यप , मनुराम, लक्ष्मण कश्यप,गुड्डू कश्यप ,गंती कश्यप ,दीनमनी बेसरा, सोनधर कश्यप, शंभू बेसरा, राजेंद्र त्रिपाठी, हरचंद कश्यप लैखन बघेल,केशव नाग,बीरेश दास, रमेश बघेल ,महेश ,सुंदर, राम सिंह ,पदों कश्यप सरपंच ,अर्जुन उपसरपंच ,जगदीश, लछन, आशो, दसपति ,रमेश बघेल,बुधराम नाग,मूलचंद सेठिया,रमेश मंडावी “कमला कश्यप सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।