जगदलपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशानुसार की इस लॉक डाउन मे कोई भी भूखा सो ना पए मुहिम के तहत आज धुर नक्सली क्षेत्र माचकोट, तिरिया,कावा पाल एवं कुरंदी वन व क्रमांक दो पहुँचे ।जहाँ उन्होने समस्त ग्रामीणो को राहत सामग्री एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया एवं सभी लोगो से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विश्वनाथ सेठिया,राजकुमार सेठिया वीरेंद्र साहनी, एल. मोहन राव, नीलु राम बघेल, लोकेश सेठिया, शंकर नाग, धन सिंग बघेल, विनोद सेठिया ,सरपंच धन मति पुजारी, धर्मेंद्र कश्यप, पीलू राम नाइक, नीना नाग,सरपंच बैधनाथ नाथ, भगत सचिव, पूरन कश्यप, महेशयादव,नाथोंनाग ,डोमू, दशरथ, आयतु ,साधु, महादेव, धरम, संपत ,अर्जुन ,गोपी नाथ, तुलसी ,मूंडरु, बुधरु, पुष्पा साहू ,रूप शीला, सोनमति,सरपंच श्रीमती धनमति नाग, हरिश्चंद्र सेठिया सचिव, हेमचंद सेठिया संदीप भटनागर पंच-श्रीमति जमुना नाग दया मति नाग विमला यादव रामाधर नाग डोमु नाग कमलोचन बघेल सरपंच, महारु राम बघेल,सूकालू बघेल, राय मति बघेल, मोती बघेल, रामवती,नरायण नाग
विमला कश्यप सरपंच, इंदिरा राव जनपद सदस्य ,धन सिह बघेल, रमेश बघेल, राजू सिन्हा, श्री राम ,रामप्रसाद कश्यप ,हरीश चंद्र मंगल दास एवं मितानिन स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ता पटेल ग्राम पुजारी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।