Home राजनीति महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान सामग्री...

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान सामग्री का किया वितरण,साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों को भी कर रही हैं जागरूक

165
0

जगदलपुर।महापौर श्रीमती सफिरा साहू ने बलिराम कश्यप वार्ड मे लोगों के घर घर जाकर राशन वितरण किया। महापौर अपने वार्ड के सभी वर्गों के लोगों के चिंता करते हुये राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है।घर घर जाकर लोगों को राशन किट देकर लोगों से घर मे रहकर सुरक्षित अपील कर रही हैं। शासन प्रशासन को सहयोग करने की अपील कर रही हैं। साथ ही महापौर राशन कीट वितरण के साथ टीका लगाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है ।

महापौर ने अपने वार्ड मे 570 खाधान्न किट का वितरण किया, साथ ही शहर के 48 वार्डो मे होम आईसोलेशन हुये लोगों को भी खाद्यान सामग्री वितरण कर रही है जिससे होम आईसोलेट लोगों को समस्या ना हो।

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि इस महामारी मे शासन आपके साथ खडी है। हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री जी प्रदेश के सभी लोगों व वर्गों का चिंता कर रहे है। प्रदेश मे टीकाकरण अभियान सभी वर्गों का किया जा रहा है ,सभी टीकाकरण अभियान मे टीका अवश्य लगाये ।