जगदलपुर।संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन द्वारा बोधघाट चौक पर स्तिथ एसआरएलएम भवन पहुंचकर वहां कार्यो मे लगी स्वछता दीदियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं उन्हे सतर्कता से कार्य करने की बात कही एवं उन्हे राशन किट की सामग्री भी प्रदान की।
श्री जैन द्वारा विभिन्न ग्रामों मे चल रहे मनरेगा के कार्यो क़ा अवलोकन भी किया एवं रोजगार सहायकों क़ो निर्देश दिया की किसी क़ो भी भुगतान करने मे कोताही ना हो एवं कार्यस्थल पर बराबर पानी, मास्क एवं सैनिटाईजर की व्यवस्था करने क़ो क़हा।
वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश अनुसार क़ो भूखा ना सोए की मुहिम के तहत आज सात ग्राम पंचायतो मे राशन किट एवं मच्छर दानी क़ा वितरण किया। जिसमे उलनार,जमावाडा-एक एवं दो,तोन्न्डा पाल, बिरनपाल, काकरवाडा,बड़े बोदल के ग्रामीणो क़ो आज लाभ मिला।
इस अवसर पर नीलूराम बघेल ,विकास दुग्गड़,,सुनील दास ,फूल सिंह बघेल ,शंकर नाग, धन सिंह ,राधा मोहन दास ,लोकेश सेठिया, सरपंच -परमा पुजारी ,ललित कश्यप, श्रीमती महेश्वरी, श्रीमती धनवती नाग ,जालंधर बघेल, धन सिंह नाग ,गंगाराम कश्यप ,फूलमती कश्यप, जीवन कश्यप, हरीश चंद्र नाग ,सुख चरण बघेल ,भगवान पुजारी, राजमन ,मानसिंह, ओस्लू,दयाराम, दसमत नाग, नरेंद्र ठाकुर, फूल सिंह बघेल, हीरा सिंह नाग ,राजू दास, मंगलराम, मनु राम, राजमन, रैदुराम नाग, बोंड को, बालमति ,अस्ता राम ,रामधन ,कमलूराम,लचिंधर नाग, रनराम, मोहन नाथ, महेश बघेल, राजमन कश्यप, दयाराम नाग, बलिराम,राज मोहन कश्यप, जयकुमार ,नुकेश बघेल, सहा देव ,सुक दास ,सियाराम, सीताराम, राधा, सुखराम, रामधर नाग ,कमल कश्यप, भीमसेन नाग, जीमटू ,सुभाष, संतराम, गोंडको ,धनी राम’सोमारु, सुख देव बघेल एवं मितानिन स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ता पटेल ग्राम पुजारी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।