Home धर्म – ज्योतिष गृहस्थों के लिए श्रीमहालक्ष्मी के पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त और प्रदोषकाल

गृहस्थों के लिए श्रीमहालक्ष्मी के पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त और प्रदोषकाल

213
0

रायपुर। सायं 5 बजकर 24 मिनट से रात्रि 8 बजकर 06 तक प्रदोषकाल मान्य रहेगा। इसके मध्य रात्रि 7 बजकर 24 मिनट से सभी कार्यों में सफलता और शुभ परिणाम दिलाने वाली स्थिर लग्न वृषभ का भी उदय हो रहा है। प्रदोष काल से लेकर रात्रि 7 बजकर 5 मिनट तक लाभ की चौघड़िया भी विद्यमान रहेगी। यह भी मां श्रीमहालक्ष्मी और गणेश की पूजा के लिए श्रेष्ठ मुहूर्तों में से एक है। इसी समय परम शुभ नक्षत्र स्वाति भी विद्यमान है, जो 8 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। सभी गृहस्थों के लिए इसी समय के मध्य में मां श्रीमहालक्ष्मी जी की पूजा-आराधना करना श्रेष्ठतम रहेगा।

अतिशुभ मुहूर्त निशीथ काल

जप-तप पूजा-पाठ आराधना तथा विद्यार्थियों के लिए मां श्री महासरस्वती की वंदना करने का समय रात्रि 8 बजकर 06 से 10 बजकर 49 तक रहेगा।
ईष्ट साधना तथा तांत्रिक पूजा के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त महानिशीथ काल घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने वाली मां श्री महाकाली, प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने वाले भगवान श्रीकाल भैरव की पूजा, तांत्रिक जगत तथा ईस्ट साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त महानिशीथ काल का आरंभ रात्रि 10 बजकर 49 मिनट से आरंभ होकर मध्य रात्रि पश्चात 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

शुभ मुहूर्त : दीपावली पर लक्ष्मी पूजा का

व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम, दुकान, गद्दी की पूजा, कुर्सी की पूजा, गल्ले की पूजा, तुला पूजा, मशीन-कंप्यूटर, कलम-दवात आदि की पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त अभिजीत- दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से आरम्भ हो जाएगा।
इसी के मध्य क्रमश: चर, लाभ और अमृत की चौघड़िया भी विद्यमान रहेगी, जो सायं 04 बजकर 05 मिनट तक रहेगी।

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 17:30:04 से 19:25:54 तक, अवधि :1 घंटे 55 मिनट प्रदोष काल :17:27:41 से 20:06:58 तक वृषभ काल :17:30:04 से 19:25:54 तक

दीवाली महानिशीथ काल मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 23:39:20 से 24:32:26 तक अवधि :0 घंटे 53 मिनट महानिशीथ काल :23:39:20 से 24:32:26 तक सिंह काल :24:01:35 से 26:19:15 तक

दीवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अपराह्न मुहूर्त (लाभ, अमृत):14:20:25 से 16:07:08 तक सायंकाल मुहूर्त (लाभ):17:27:41 से 19:07:14 तक रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चल):20:46:47 से 25:45:26 तक उषाकाल मुहूर्त (लाभ):29:04:32 से 30:44:04 तक