Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने 38197 वोटों से जीत दर्ज की

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने 38197 वोटों से जीत दर्ज की

208
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके धु्रव को कुल 83,561 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह को 45,364 मत हासिल हुए। इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके धु्रव ने 38197 वोटों से जीत हासिल की है।

मरवाही में लंबे समय के बाद पहला चुनाव रहा जिसमें जोगी परिवार से कोई उम्मीदवार नहीं रहा। यह सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई थी। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और उनकी बहू श्रीमती ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल किया था किन्तु जाति प्रमाण पत्र विवादित होने के कारण स्क्रुटनी में अमित जोगी और श्रीमती ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त हो गया था। प्रचार अभियान के आखिरी क्षणों में अमित जोगी ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह को समर्थन दे दिया था। बावजूद इसके भी भाजपा उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। हलांकि मरवाही सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है। वर्ष 2018 में अजीत जोगी अपनी खुद की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के उम्मीदवार के रुप में जीत हासिल की थी। इसके पहले अजीत जोगी और अमित जोगी कांग्रेस के ही टिकट पर मरवाही से विधायक चुने जा चुके थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मरवाही पर थी भूपेश की नजर

प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भूपेश बघेल की नजर मरवाही सीट पर रही है। मुख्यमंत्री बनने के बाद जिला बनाने की पहली घोषणा उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के रुप में की। इतना नहीं उन्होंने गौरेला और पेंड्रा को नगर पालिका और नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की भी घोषणा की थी। मरवाही में मेडिकल कालेज की स्थापना समेत कई अन्य घोषणाएं भी भूपेश सरकार ने कर रखी है। इसका असर यह देखने को मिला कि मरवाही के मतदाताओं ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी।