Home देश – विदेश जानिए कैसे लीक होती है वॉट्सऐप चैट और इसे कैसे कर सकते...

जानिए कैसे लीक होती है वॉट्सऐप चैट और इसे कैसे कर सकते हैं परमानेंट डिलीट

559
0

नई दिल्ली। पिछले दिनों मुंबई में हुए फिल्मी सितारों के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया था, जिसमें व्हाट्सएप चैट की अहम भूमिका रही है, कई फिल्मी सितारों के व्हाट्सएप चैट से ही उनके ड्रग्स कनेक्शन उजागर हुए थे |

इस घटना के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि व्हाट्सएप से डिलीट किए गए चैट को कैसे रिकवर कर लिया जाता है, यहां इस खबर के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि कैसे 2 लोगों के बीच हुए व्हाट्सएप चैट को कोई तीसरा भी पड़ सकता है |

वॉट्सऐप के बारें में लोगों को भ्रम बना हुआ था कि इस पर की गई बात को डिलीट करने पर कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं रहता, पर मुंबई में हुए  सितारों के वॉट्सऐप चैट लीक मामले के बाद यह भ्रम टूट गया है,

आपको बता दें की वॉट्सऐप पर दो लोगों के बीच हुई बातचीत को कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता. लेकिन आपके फोन से डिलीट की गई चैट को रिकवर जरूर किया जा सकता है. ऐसे में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि व्हाट्सएप चैट को परमानेट कैसे डिलीट कैसे करें या फिर कैसे फोन में चैट डिलीट करने के बाद भी उसको सेफ रखा जाये…

वॉट्सऐप चैट के लिये ऑथेंटिकेशन

व्हाट्सएप ने अपने कस्टमर्स को एक ऑथेंटिकेशन की सुविधा दी है, जिसे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड बोलते हैं, ऑथेंटिकेशन कोड की हेल्प से आप अपने WhatsApp में 6 डिजिट का कोई कोड डाल सकते हैं. इस कोड की वजह से कोई भी हैकर आपके वॉट्सऐप को क्लोन नहीं कर सकता, यदि हैकर वॉट्सऐप को क्लोन करने की कोशिश करेगा तो उसे ऑथेंटिकेशन कोड की जरूरत होगी और बिना उस कोड के वो WhatsApp नहीं ओपन कर पायेगा |

वॉट्सऐप चैट का बैकअप रखना सबसे बड़ी भूल

कई बार व्हाट्सएप में एक ऑप्शन आता है कि क्या आप अपनी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं, कई बार जो लोग चैट का बैकअप गूगल ड्राइव, आई क्लाउड या ई मेल में रखते हैं, लेकिन इस फीचर से भी व्हाट्सएप चैट लीक हो सकती है, व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने से एंड टू एंड एनक्रिप्शन खत्म हो जाता है, यानी वो चैट जो सिर्फ दो यूजर्स के बीच थी, अब वो दूसरे सिस्टम पर भी है और इस वजह से सेफ नहीं, अगर आप चैट को फोन से डिलीट करने के बाद हर जगह से डिलीट करना चाहते हैं, तो जहां आपने व्हाट्सएप चैट सेव की है जैस गूगल ड्राइव या आई क्लाउड तो वहां ईमेल आईडी से लॉगिन करके उसे डिलीट भी कर सकते हैं |

ईमेल से करें वॉट्सऐप को कनेक्ट

आप अपने वॉट्सएप को ईमेल आईडी के कनेक्ट रख सकते हैं और उस ईमेल आईडी की हेल्प से फिर से वॉट्सऐप चैट रीस्टोर कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई और आपकी डिलीटेड वॉट्सऐप चैट को रीस्टोर करना चाहेगा तो नहीं कर पायेगा, क्योंकि उसके पास आपका ईमेल नहीं होगा, लेकिन अगर किसी के पास ईमेल आईडी है तो हैकिंग के चांस भी बढ़ जाते हैं |

मेमोरी कार्ड में ले सकते हैं वॉट्सऐपचैट

अगर आप अपने फोन में से वॉट्सऐप चैट को डिलीट करना चाहते हैं. लेकिन फोटो या दूसरी जरूरी इंफॉर्मेशन सेव रखना चाहते हैं. तो चैट, वीडियो, फोटो को पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Android से IOS में चैट नहीं होगी ट्रांसफर

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं और आईफोन पर स्विच कर रहे हैं, तो आपकी वॉट्सऐप चैट आईफोन में ट्रांसफर नहीं होगी, इसी तरह आईफोन से एंड्रॉयड में भी व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर नहीं होती है |

ये वो सावधानियां है जिसको अपनाकर आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सेफ रख सकते हैं, साथ ही आप हैकिंग से भी अपने आप बचा सकते हैं |