Home राजनीति अनशन समाप्त ,पर आंदोलन होगा तेज-तरुणा बेदरकर,1 अगस्त से 10 अगस्त तक...

अनशन समाप्त ,पर आंदोलन होगा तेज-तरुणा बेदरकर,1 अगस्त से 10 अगस्त तक आप का डिजिटल युवा आंदोलन,12 सितंबर से 12 अक्टूबर- प्रदेशव्यापी युवा रोजगार यात्रा

517
0

जगदलपुर।आम आदमी पार्टी बस्तर की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी 3 जुलाई से 14580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आमरण अनशन कर रही थी जो कि 19 जुलाई से प्रदेश के सभी सभी जिलों में भी किया जा रहा था। उस चल रहे आमरण अनशन को आज समाप्त कर दिया गया है ।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने आज रायपुर में अनशन पर बैठे प्रदेश यूथ उपाध्यक्ष संत सलाम जी को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। आम आदमी पार्टी जिला बस्तर में भी 19 जुलाई से चल रहे आंदोलन को 5वे दिन ही प्रशासन द्वारा जिला अध्यक्ष को उठा कर अस्पताल में भर्ती करने के बाद अनशन स्थल को बल पूर्वक हटा दिया गया था पर भी अनशन जारी था जिसे आज तोड़ा गया है।आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के युवाओं के रोजगार एवं 14580 चयनित शिक्षकों की भर्ती के लिए अनशन समाप्त अब आंदोलन होगा तेज के तहत अब प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी जिसमें 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आप का डिजिटल युवा आंदोलन,11 अगस्त से 11 सितंबर – प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान, 12 सितंबर से 12 अक्टूबर- प्रदेशव्यापी युवा रोजगार यात्रा एवं 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री घेराव किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने आज छत्तीसगढ़ के युवाओं के नाम खुला पत्र लिखा है। उनसे अब तक के आम आदमी पार्टी दुवारा चलाये जा रहे आंदोलन और आगे की रणनीति के बारे में विस्तृत से चर्चा की है और सभी युवाओं के सहयोग की अपील की है ।