जगदलपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ खत भेजकर चुनावी वादों को याद दिलाने के बाद अब बस्तर की महिला कांग्रेस की तेजतर्रार महिला अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज की सांसद प्रतिनिधि श्रीमती कमल झज्ज ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
श्रीमती झज्ज ने पत्र में कोरोना संकट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से 15 लाख की जगह सांकेतिक तौर पर 15 हजार रुपये भारतीयों के खाते में जमा कराने के लिए कहा। एक बहन का वास्ता देते हुए कमल झज्ज ने पत्र में लिखा है कि आम गृहणियों के रसोई खर्च में कमी करते हुए तेल, गैस, के दामो में कमी करने का लोकसभा चुनाव में आपने वायदा किया था।लेकिन वर्तमान हालतों में अनाज के दाम से लेकर तेल ,गैस जैसी चीजो के दाम आसमान छू रहे है। जिससे समस्त वर्गो के लोगों के लिए घर चलना मुश्किल हो गया है।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती कमल झज्ज का आरोप है कि इस वायदे के बावजूद महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। इतना ही नहीं विदेशों में जमा काला धन भी प्रधानमंत्री देश में नहीं ला पाए। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि रक्षाबंधन के अवसर पर अपने चुनावी वायदों को पूरा करा कर उन्हें बहन के नाते रक्षाबंधन की सौगात दे। उन्होंने यह भी मांग की है कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी नागरिकों के खाते में काला धन की राशि लौटाने के स्थान पर सांकेतिक रूप से कम से कम 15 हजार रुपये जमा कराए जाएं ।