Home Uncategorized बस्तर विश्वविद्यालय का बढ़ा गौरव,डॉ मिश्रा का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय प्रबंधन समिति...

बस्तर विश्वविद्यालय का बढ़ा गौरव,डॉ मिश्रा का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय प्रबंधन समिति सदस्य पर मनोनयन,समिति में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मानव वैज्ञानिकों की होती है नियुक्ति

759
0


जगदलपुर। भारत के राजपत्र 9 जुलाई 2020 पार्ट 2 सेक्शन 3 में अधिसूचना के अनुसार डॉ आनंद मूर्ति मिश्रा मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययन शाला को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के प्रबंधन समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है । इस समिति में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मानव वैज्ञानिकों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाता है । जो इस संस्थान के प्रबंधन एवं कार्यशैली की सतत मॉनिटरिंग करती है ।

राष्ट्रीय संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के प्रबंधन समिति में सदस्य मनोनीत होने से बस्तर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। यह राष्ट्रीय संस्थान एशिया में अपना स्थान रखता है । इस संस्थान में भारत की विभिन्न जनजातियों की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की जीवंत झलक दर्शाता है। डॉ मिश्रा के सदस्य नियुक्त होने से न केवल बस्तर बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य की जनजाति संस्कृति को इस मानव संग्रहालय में उचित स्थान एवं प्रचार प्रसार होगा।

डॉ मिश्रा बस्तर क्षेत्र में 2006 से लगातार जनजाति समाज के विभिन्न पहलुओं जैसे स्वास्थ्य ,जैव संस्कृति , प्रथाओं, परंपराओं, परंपरागत ज्ञान , जनजाति मातृभाषा आदि पर शोध पर कार्य कर रहे हैं । आपके वर्तमान में 7 किताबें एवं 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शोध पत्र विभिन्न शोध जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ मिश्रा विभिन्न अकादमिक संस्थाओं एवं शोध जनरल के सलाहकार बोर्ड, संपादक मंडल एवं सदस्य भी हैं। आप विभिन्न संस्थाओं में व्यक्तित्व विकास एवं प्रेरणास्पद व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं । वर्तमान में आपकी एक शोध छात्रा को जनजातीय वृद्धि एवं पोषण पर पी एच डी करा रहे हैं । डॉ मिश्रा का दीर्घकालिक अकादमिक अनुभव निश्चित ही राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के उन्नयन में सहयोगी होगा । बस्तर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आपको इस सफलता पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई है ।