जगदलपुर। पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ को मिले 13 करोड़ की राशि को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपर्याप्त बताया है। छ. ग.प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि भाजपा सरकार ने पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ को मात्र 13 करोड़ देकर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय किया है।
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ की जनता की हक़ अधिकार की सीएसआर फंड की हजार करोड़ की राशि़ लगभग जमा करा ली गई है।एनएमडीसी, सेल, बीएसपी सहित अनेक उद्योगों ने सीएसआर फंड को पीएम केयर फंड में जमा करा दिया है। भाजपा के सांसदों ने भी सांसद निधि की 100 करोड़ की राशि जिस पर क्षेत्र की जनता का अधिकार होता है, उस फंड को पीएम केयर फंड में जमा करा दिया है। कोरोना महामारी संकट में गरीब, मजदूर, महिलाओं, किसानों और जरूरत मंदो की मदद के लिए देश भर से सभी वर्गों ने मुक्त हस्त से 73,800 करोड़ से अधिक की राशि जमा की, लेकिन दानदाता के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाई है।
कोरोना महामारी संकट में मजदूर सड़कों पर भूखे, प्यासे, नंगे पैर भटकते रहे, दुर्घटनाओं एवं भूख-प्यास के चलते 700 से अधिक प्रवासी मजदूरों की असामयिक मौत हो गयी। आज भी देश में कोरोना महामारी की जनसंख्या के हिसाब से टेस्टिंग नहीं हो पा रही है। कोरोना महामारी से पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण नहीं मिल पा रहे है।जिस प्रकार आरबीआई से 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए लेकर चंद उद्योगपतियों को लाभान्वित किया गया। उसी प्रकार पीएम केयर फंड की राशि का भी लाभ उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को किसी भी प्रकार की मदद मोदी सरकार के द्वारा नहीं की गई। मजदूरों के घर वापसी के खर्चे का टिकट भी राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी ने वहन किया। गरीबों के नाम से बनाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को दूर रखकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों के साथ अन्याय किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 9 सांसद दिए।लेकिन भाजपा के 9 सांसदों ने कभी भी केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किये जा रहे अन्याय,भेदभाव का विरोध नही किया बल्कि मोदीभक्ति में लीन होकर सत्ता परिक्रमा के चलते मौन रहे। भाजपा के सांसदों द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन नहीं किया जा रहा है।