Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथ से...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथ से लिखा

1
0

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार को सदन में अपना बजट पेश कर रहे हैं। सदन में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के बारे में जानकारी दी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट शुरुआत करते हुए का कि विष्णुदेव साय की सरकार अच्छे नियत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार का बजट मैंने खुद अपनी हैंड राइटिंग से लिखा है।

वित्त मंत्री ने कहा- सदन में जो आज बजट पेश किया जा रहा है उसे मैंने खुद अपने हाथों से लिखा है। सदन के सदस्यों को बजट की जो कॉपी सौंपी गई है वह मेरे हाथ से लिखी गई है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि हम ऑनलाइन सिस्टम से काम कर रहे हैं ताकि लोगों को मुश्किलें खत्म हो।

ऐसे दिया छत्तीसगढ़ का परिचय

छत्तीसगढ़ का परिचय देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।

पहली बार पेश हुआ ऐसा बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला है। ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पन्नों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
कौन सी घोषणा हुई हैं

वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि सीएम सुशाशन फैलॅशिप के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।