Home देश – विदेश चीन ने अमेरिका पर लगाया 10 से 15 प्रतिशत तक जवाबी टैरिफ,...

चीन ने अमेरिका पर लगाया 10 से 15 प्रतिशत तक जवाबी टैरिफ, कोल्ड वॉर में बढ़ोतरी का खतरा

3
0

वाशिंगटन। चीन से आयात पर 10 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ मंगलवार से लागू हो गए जिससे दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच नए ट्रेड वार का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि चीन ने भी मंगलवार को अमेरिकी आयात पर 10 से 15 प्रतिशत तक जवाबी टैरिफ लगा दिए।

चीन ने गूगल के विरुद्ध एंटी ट्रस्ट जांच की घोषणा की है और दो अन्य अमेरिकी कंपनियों को अविश्वसनीय कंपनियों की सूची में रख दिया है जो उन्हें चीन में निवेश करने से रोक सकती है।

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मेक्सिको के बाद कनाडा के विरुद्ध भी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के आदेश पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी। बदले में दोनों पड़ोसी देश सीमाओं पर चौकसी बढ़ाएंगे और ड्रग्स व घुसपैठियों के प्रवेश पर रोक लगाएंगे।

ट्रंप की चिनफिंग से बात की कोई योजना नहीं
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप का इस हफ्ते के आखिर तक चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बातचीत का कार्यक्रम नहीं है। ट्रंप ने 2018 में अपने पहले कार्यकाल में काफी अधिक अमेरिकी व्यापार आधिक्य की वजह से चीन के साथ दो वर्षों तक काफी तीखा ट्रेड वार शुरू किया था।

चीनी सीमा शुल्क विभाग के पिछले महीने जारी आंकड़ों के अनुसार, इसे खत्म करने के लिए चीन ने 2020 में अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 200 अरब डॉलर खर्च करने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन यह योजना कोविड महामारी की वजह से पटरी से उतर गई थी।

इस बीच ट्रंप ने चेतावनी दी है कि वह चीन पर टैरिफ को और बढ़ा सकते हैं जब तक कि वह अमेरिका में फेंटानाइल (सिंथेटिक ड्रग्स) के प्रवाह पर रोक नहीं लगाता। हालांकि चीन ने फेंटानाइल को अमेरिका की समस्या बताया है।

ट्रंप ने इन नेताओं से की बात
इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबम और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की। दोनों ने अमेरिका में घुसपैठ व ड्रग्स की तस्करी पर अंकुश लगाने की ट्रंप की मांग पर सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। इसके बाद ट्रंप ने पहले मेक्सिको और फिर कनाडा पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अपने आदेश पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी।

कनाडा ने अमेरिका से लगती अपनी सीमा पर नई तकनीक एवं कर्मी तैनात करने और संगठित अपराध, फेंटानाइल की तस्करी व मनी लांड्रिंग के विरुद्ध लड़ाई में समन्वित प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की। इसके लिए उसने 1.3 अरब डॉलर की सीमा योजना लागू करने की घोषणा की है।

उत्तरी सीमा पर 10 हजार नेशनल गार्ड तैनात
मेक्सिको ने घुसपैठ एवं ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए अपनी उत्तरी सीमा पर 10 हजार नेशनल गार्ड तैनात करने पर सहमति जताई है। अमेरिका ने भी मेक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने की प्रतिबद्धता जताई है। ट्रंप ने कहा है, 'राष्ट्रपति के तौर पर सभी अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं सिर्फ वही कर रहा हूं। शुरुआती परिणामों से मैं काफी प्रसन्न हूं।'