Home देश – विदेश बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाई रोक,...

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाई रोक, 6 फरवरी से नई गाइडलाइन

3
0

बिहार बोर्ड: बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. आज 5 फरवरी परीक्षा का तीसरा दिन है. तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी विषय का पेपर होगा. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों का भूगोल का पेपर होगा. इसी तरह से वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. इस सबके बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSBE) ने बड़ा फैसला लिया है. समिति ने एक बार फिर से परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल यानी 6 फरवरी से जूता मोजा पहनकर आने पर रोक रहेगी. बोर्ड ने इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी कर दी है.

नई गाइडलाइन की जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, दिनांक 06/02/2025 से 15/02/2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा. अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे पहले 01/02/2025 से 05/02/2025 तक जूता मोजा पहनकर एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 5 फरवरी को फिर से इस संबंध में दोबारा समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय होना था.