Home देश – विदेश मॉर्डन और हाईब्रिड ओटी की भी मिलेगी सुविधा

मॉर्डन और हाईब्रिड ओटी की भी मिलेगी सुविधा

2
0

भोपाल । भोपाल एम्स को प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए 300 बेड का एपेक्स(उत्कृष्ट) ट्रॉमा सेंटर के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। इसमें 295 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दूसरे चरण में निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सीपीडब्ल्यूडी को दी गई है। यहां अब मॉड्यूलर और हाईब्रिड ओटी की सुविधा शुरू की जाएगी।
नए ट्रॉमा सेंटर के बनने से न केवल भोपाल बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह का कहना है कि इसके बाद, दिल्ली एम्स के बाद भोपाल उन गिने-चुने संस्थानों में शामिल हो जाएगा जिनके पास इतनी बड़ी इमरजेंसी यूनिट होगी। इससे एम्स में गंभीर मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा। एपेक्स ऑन्कोलॉजी सेंटर भी बनाने की योजना है। यह सेंटर प्रदेश में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें 200 ऑन्कोलॉजी बेड (ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ), 20 बेड की आईसीयू यूनिट (वेंटिलेटर सपोर्ट सहित), ऑन्को-पैथोलॉजी और साइटोलॉजी लैब, आधुनिक यूनिट और मशीनरी भी शामिल होंगे।