Home देश – विदेश संजय गांधी नेशनल पार्क में खुशी का माहौल, 14 साल बाद शेरनी...

संजय गांधी नेशनल पार्क में खुशी का माहौल, 14 साल बाद शेरनी मानसी ने दिया शावक को जन्म

2
0

 मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में एक खुशी की खबर सामने आई है. पार्क में एक नन्हा मेहमान आ गया है. यहां के लायन सफारी में करीब 14 साल बाद एक शेरनी मानसी ने एक नन्हे शावक को जन्म दिया है, जिससे इस पार्क में खुशियां लौट आई हैं. यह शावक 16 जनवरी 2025 को जन्मा, जो पार्क की स्थापना दिवस के दिन हुआ. शेरनी ने अपने बच्चे को शेर सफारी में ही जन्म दिया और अब यह नया शावक सफारी का एक महत्वपूर्ण आकर्षण बन गया है.शेरनी 'मानसी' और शेर 'मानस' को दिसंबर 2022 में गुजरात से लाया गया था. इन दोनों को यहां प्रजनन के लिए एक साथ रखा गया था. हालांकि, 'मानसी' को कुछ समय पहले बीमारी का सामना करना पड़ा था और वह लगभग 18 दिन तक बीमार रही. लेकिन, पार्क की टीम ने उसका विशेष ध्यान रखा और बाद में अक्टूबर 2024 में मानसी को गर्भवती पाया गया. शेरनी के गर्भधारण के 108 दिनों बाद 16 जनवरी को उसने एक सुंदर और प्यारे से शावक को जन्म दिया.

 वन कर्मचारियों ने सीसीटीवी से रखी नजर
अब शावक और शेरनी 'मानसी' की निगरानी वन कर्मचारियों की ओर से की जा रही है, जो सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. वहीं शावक का वजन 1 किलो 300 ग्राम तक बताया जा रहा है और उसे शेरनी की सुरक्षा में रखा गया है. यह पार्क के कर्मचारियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी एक बड़ी खुशी का अवसर है. यहां लायन और बाघ सफारी के साथ-साथ अब यह नया शावक पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करेगा. इस शावक के जन्म से पार्क की लायन सफारी में चार चांद लग गए हैं. यह पार्क की जैविक विविधता को और भी बढ़ाने में मदद करेगा और आने वाले दिनों में पर्यटक इस नन्हे मेहमान को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित होंगे.