Home देश – विदेश मालिक की घड़ी पहनकर नौकरानी बन गई ‘रानी’, WhatsApp स्टेटस देख घर...

मालिक की घड़ी पहनकर नौकरानी बन गई ‘रानी’, WhatsApp स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस तो मां के पास भी मिला ‘माल’

1
0

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आर्किटेक्ट के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई। घर में काम करने वाली नौकरानी ने चोरी की थी। उसने चोरी की गई घड़ी की फोटो अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगा दी। इससे पुलिस को उसके बारे में पता चल गया। पुलिस ने नौकरानी, ​​उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का 14 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया गया। यह घटना 29 जनवरी को हुई थी और तिलक नगर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।

आर्किटेक्ट के घर हुई चोरी

इंदौर के तिलक नगर में आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर में 29 जनवरी को चोरी हो गई। चोरों ने सोने के जेवर और महंगी घड़ियां चुरा लीं। शुक्ला ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को शक है कि चोरी घर के किसी जानकार ने की है।

वॉट्सऐप स्टेटस

शुक्ला परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक किशोरी काम करती है। पुलिस ने उस किशोरी पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस ने किशोरी का वॉट्सऐप स्टेटस चेक किया। उसने अपने स्टेटस पर चोरी की गई घड़ी के साथ अपनी एक तस्वीर लगा रखी थी। यह तस्वीर पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग साबित हुई।

मां के पास भी था चोरी का सामान

पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया। पहले तो वह चोरी से इनकार करती रही। लेकिन पुलिस ने उससे मानसिक तौर पर पूछताछ की। आखिरकार किशोरी टूट गई और चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने चोरी का सारा सामान अपनी मां माधुरी को दे दिया है।

ये चोरी के नहीं हैं

पुलिस ने माधुरी के घर पर छापा मारा। वहां से पुलिस को चोरी के ज्यादातर जेवर मिले। इनमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स और पेंडेंट शामिल थे। माधुरी ने बताया कि ये जेवर उसकी बेटी ने उसे दिए थे। उसे नहीं पता था कि ये चोरी के हैं।

प्रेमी को चूड़ियां भी दीं

किशोरी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने कुछ चूड़ियां अपने प्रेमी चंदा सिंह को भी दी थीं। पुलिस ने चंदा सिंह के घर पर भी छापा मारा और चूड़ियां बरामद कर लीं। इस तरह पुलिस ने चोरी का लगभग सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नाबालिग लड़की, उसकी मां माधुरी और उसका प्रेमी चंदा सिंह शामिल हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। तिलक नगर थाने के टीआई मनीष लोढ़ा ने बताया कि चोरी का खुलासा वॉट्सऐप स्टेटस की वजह से हुआ। नौकरानी की गलती से पुलिस को अहम सुराग मिला।