Home राजनीति बजट पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ 

बजट पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ 

2
0

पटना । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया है। इस बार बजट में बिहार केंद्र में रहा। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष बजट पर प्रतिक्रिया दे रहा हैं। विपक्ष के नेता बजट का विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा। वहीं कृषि मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बजट की सराहना की है।
बजट पर तेजस्वी ने कहा है कि बिहार को हमेशा से मोदी और डबल इंजन की सरकार ने ठगने का काम किया है। विशेष पैकेज और विशेष राज्य की दर्ज पर बात की नहीं गई। केवल जुमला और हवाबाजी है।
2015 में हमारी सरकार आई थी तब हमारी सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त ज़मीन अधिक्रेत कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया था। अब तक उसका काम शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है। इसमें कहीं कोई राहत नहीं है। पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, इस इन लोगों ने खत्म कर दिया। बिहार के लिए पहले कहा था कि 59 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भी हमारे अचेता अवस्था में हैं। ताली पीट रहे हैं।
वहीं लालू यादव की बेटी और लोकसभा की उम्मीदवार रही रोहिणी आचार्य ने बजट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले चार दशकों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सृजन करने वाली सरकार का चमको अतंरिम बजट भी इंडिया शाइनिंग की ही तरह भरमाने वाला है। इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत-रियायत नहीं देकर मध्यम आय वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी पूंजीपतियों की पोषक सरकार ने एक बार फिर की है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा 12 लाख की आय पर टैक्स से छूट का जश्न मनाने से पहले थोड़ा इनकम टैक्स बिल का इंतजार कर लो। जीएसटी की तरह नया इनकम टैक्स बिल में इतना झोल होगा कि 12 लाख तक की छूट का लाभ लेने के लिए बाप-बाप करना होगा। यह सरकार किसी की सगी नहीं। ठगी के अलावा कुछ करती नहीं दिल्ली चुनाव के बाद काली नीयत।