Home देश – विदेश कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नेहा छुट्टी के बाद घर जा रही थी,...

कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नेहा छुट्टी के बाद घर जा रही थी, तभी स्कूल बस ने उसे लापरवाही से टक्कर मार दी।

1
0

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम गुर्जर बर्डिया स्थित सीएम राइज स्कूल परिसर में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नेहा पर पिता विष्णु माली निवासी गुर्जरबर्डिया बस की चपेट में आ गई. पुलिस के मुताबिक, छात्रा छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकल रही थी. इस दौरान स्कूल बस के चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नेहा को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नेहा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल छात्रा को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है.

बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद छात्र के परिजनों ने जमकर आक्रोश व्यक्ति किया सीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि इस मामले में बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बस चालक में अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रिवर्स गियर लगाकर छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई. बस चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही पीड़ित परिवार का आक्रोश थोड़ा शांत दिखाई दिया.

सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहीं स्कूल बसें
छात्रा की मौत के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी स्कूल बस के नियमों के विपरीत संचालक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. जनपद सदस्य बसंत शर्मा ने आरोप लगाया कि सुरक्षा मापदंड के विपरीत बस का संचालन हो रहा है. यह भी दुर्घटना का बड़ा कारण है. यदि बस में पीछे की तरफ कैमरा लगा होता तो रिवर्स गियर लगाते समय चालक को पीछे खड़ी छात्रा दिखाई देती जिससे दुर्घटना टाली जा सकती थी.