Home व्यापार बजट 2025-26: वित्त मंत्री ने मकान मालिकों को दी बड़ी राहत, किराए...

बजट 2025-26: वित्त मंत्री ने मकान मालिकों को दी बड़ी राहत, किराए से आय पर टीडीएस छूट सीमा बढ़ी

1
0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को कई मामलों में बड़ी राहत दी है. साथ ही मकान मालिकों को भी सरकार ने बंपर तौहफा दिया है. सरकार ने घोषणा की है कि किराए से आने वाली इनकम पर टीडीएस छूट की सीमा को 2.4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये तक कर दी गई है. इससे छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ा फायदा मिलेगा होगा और साथ ही अनुपालन की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी. वहीं, अब दो घरों में भी टैक्स छूट की शर्तों पर ढील होगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण सुधारों का प्रस्ताव रखा, जिनमें खासतौर पर दूसरे घर पर टैक्स छूट की शर्तों में ढील दी गई है. इससे अब दूसरे घर में भी रहने वालों को टैक्स बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा. पहले केवल पहले घर पर ही टैक्स छूट दी जाती थी, लेकिन अब अगर किसी के पास दो घर हैं और वह दोनों में रहते हैं, तो वह दोनों पर टैक्स बेनिफिट्स का दावा कर सकते हैं. इससे घर मालिकों को बड़ा फायदा मलेगा.

छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ा फायदा
बजट में टीडीएस और टीसीएस की प्रणाली को सरल बनाने पर भी जोर दिया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार टीडीएस दरों और कटौती की सीमाओं को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. वहीं, किराए पर मिलने वाली इनकम के लिए टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने से छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि 6 लाख से कम लेन-देन टीडीएस के दायरे में आएंगे और इससे अनुपालन की कठिनई भी कम होगी.

अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य छह प्रमुख क्षेत्रों में सुधार लागू करना है, जिनमें टैक्सेशन, बिजली, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र और नियामक सुधार शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोदी सरकार के तहत यह 14वां बजट है, और यह भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में सबसे समृद्ध बनाने के लिए एक अहम कदम है.