Home छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों की सूची,...

बीजेपी ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों की सूची, देखे किन दावेदारों के है नाम?

2
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है. बीजेपी ने 47 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. महासमुंद से विमल चोपड़ा और दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

बीजेपी ने इन लोगों को बनाया अपना उम्मीदवार

गोबरा-नवापारा से ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा-नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा, बागबाहरा से शंकर तांडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल, बलौदाबाजार से अशोक जैन, सिमगा से शिवधारी देवांगन, गरियाबंद से रिखीराम यादव को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पंडरिया से मंजुला देवी कुर्रे, तखतपुर से वंदना बाला सिंह, रतनपुर से लवकुश कश्यप, बोदरी से देव कुमारी पांडे, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, गौरेला से मुकेश दुबे, मुंगेली से शैलेश पाठक और लोरमी से सुजीत वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। 

इन निकायों से ये उम्मीदवार

जांजगीर नैला से चित्रलेखा गढ़वाल, चांपा से प्रदीप नामदेव, अकलतरा से शांति भारते, सक्ती से चिराग अग्रवाल, दीपका से राजेंद्र सिंह राजपूत, कटघोरा से आत्माराम पटेल, बांकी मोंगरा से सोनी कुमारी झा, खरसिया से कमल गर्ग, बलरामपुर से लोधीराम एक्का, रामानुजगंज से रमन अग्रवाल, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, मनेंद्रगढ़ से प्रतिमा यादव, कोंडागांव से नरपति, नारायणपुर से इंद्र प्रसाद बघेल बीजेपी होंगे. उम्मीदवार. इसी तरह बीजेपी की ओर से कांकेर से अरुण कौशिक, किरंदुल से रूबी शैलेन्द्र सिंह, बड़े बचेली से राजू जयसवाल, दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता, बीजापुर से गीता सोम पुजारी और सुकमा से हुंगा मड़कामी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।