Home खेल सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, जडेजा की शानदार गेंदबाजी...

सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, जडेजा की शानदार गेंदबाजी से मिली जीत

1
0

Ranji Trophy 2025: सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच में दिल्ली को बुरी तरह हरा दिया है. उसने राजकोट में खेले गए मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे थे. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. पंत फ्लॉप हो गए. लेकिन रवींद्र जडेजा चमक गए. जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. दिल्ली की टीम पहली पारी में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान यश धुल ने 44 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 8 चौके लगाए. मयंक गुसैन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम का दूसरी पारी में ज्यादा बुरा हाल हुआ. वह 94 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस पारी में कप्तान आयुष बडोनी ने 44 रनों की पारी खेली. जबकि ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए.

271 रन से मजबूत शुरुआत
सौराष्ट्र ने मुंबई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 271 रन बनाए. इस दौरान हार्विक देसाई ने 93 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. अर्पित ने अर्धशतक जड़ते हुए 62 रनों की पारी खेली. इसके बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में महज 15 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता.

जडेजा के 12 विकेट और 38 रन
सौराष्ट्र के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हिट रहे. उन्होंने दिल्ली की पहली पारी के दौरान 5 विकेट झटके. उन्होंने 17.4 ओवरों में 66 रन दिए. उन्होंने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए. इसके साथ-साथ सौराष्ट्र की पहली पारी के दौरान 38 रन भी बनाए. लेकिन दिल्ली के खिलाड़ी पंत कुछ खास नहीं कर सके. वे पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए.