Home खेल 13 रन की हार के साथ पाकिस्तान महिला U19 टीम वर्ल्ड कप...

13 रन की हार के साथ पाकिस्तान महिला U19 टीम वर्ल्ड कप से बाहर

1
0

Pakistan Women: महिला U19 T20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन मलेशिया की धरती पर हो रहा है, जहां फैंस को रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेंगी और हर ग्रुप से एक टीम बाहर हो जाएगी। अब पाकिस्तानी महिला टीम को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ पाकिस्तानी महिला टीम U19 T20 वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
आयरलैंड महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 ओवर में 69 रन बनाए। टीम के लिए एलिस वॉल्स ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। बारिश के चलते डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पाकिस्तानी महिला टीम को 73 रनों का टारगेट मिला। लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और पूरी टीम 9 ओवर्स में सिर्फ 59 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 12 रनों की पारी कोमल खान ने खेली। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उसे मुकाबला हारना पड़ा।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी महिला टीम को U19 T20 वर्ल्ड कप 2025  के लिए ग्रुप-B में जगह मिली थी। उसने इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले, जिसमें से टीम एक भी जीतने में सफल नहीं हो पाई। इसी वजह से वह अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही। तीन मैचों में उसका सिर्फ एक ही अंक था और इसी कारण से वह प्वाइंट्स टेबल से बाहर हो गई। 

टूर्नामेंट में नहीं जीत पाई एक भी मुकाबला
पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। तब दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। इसके बाद उसे इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब आयरलैंड ने उन्हें 13 रनों से हराकर उनके बाहर होने पर मुहर लगा दी। दूसरी तरफ ग्रुप-B से अब अमेरिका, आयरलैंड और इंग्लैंड की टीमें सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।