इंदौर: इंदौर के होम्योपैथिक डॉक्टर और पत्नी को पाकिस्तान और दूसरे देशों के नंबरों से धमकियां मिल रही हैं कि 26 जनवरी को इंदौर में कुछ बड़ा होने वाला है. इस संबंध में शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. डॉ. देवेंद्र राठौर ने बताया कि मेरी भी एक आईटी कंपनी है. साल 2023 में एक व्यक्ति ने हमसे ऑनलाइन संपर्क कर एक प्रोजेक्ट बनवाया था. इसके बाद वह गेटवे लगाने की जिद करने लगा, इस संबंध में आईडी मांगी, जो हमने नहीं दी।
वर्चुअल नंबर से कर रहा परेशान
इसके बाद वह फर्जी प्रोफाइल बनाकर मेरी पत्नी और कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर रहा है. वर्चुअल नंबर से वह मुझे परेशान कर रहा है. हमने पहले भी शिकायत की है. उसने अपना नाम मनमोहन सिंह निवासी दिल्ली बताया है. वह नौ साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी देता है और उसके साथ गलत काम करने की धमकी देता है. आरोपी ने डॉक्टर को इंटरनेशनल नंबर से मैसेज भी भेजे, जिसमें लिखा है कि कुछ बड़ा होने वाला है, कश्मीर से शहीद आ रहे हैं. साथ ही वह भारत देश को गाली भी दे रहा है।
आरोपी ने बताया मुंबई ब्लास्ट में शामिल
आरोपी ने डॉक्टर को धमकाते हुए कहा कि उसने मुंबई बम ब्लास्ट में भी काम किया है। आशंका है कि डॉक्टर को आ रही धमकी भरी कॉल पाकिस्तान से हो सकती है। इसके अलावा फर्जी आईडी बनाकर डॉक्टर की पत्नी की फोटो अपलोड कर उस पर आपत्तिजनक कमेंट लिखे गए हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई है। आरोपी मुंबई ब्लास्ट में हाथ होने का दावा कर रहा है। मामले की जांच की जा रही है।