Home देश – विदेश विधानसभा चुनाव से पहले AAP को मिली बड़ी राजनीतिक चुनौती, तीन बड़े...

विधानसभा चुनाव से पहले AAP को मिली बड़ी राजनीतिक चुनौती, तीन बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल

1
0

दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. मंगलवार 21 जनवरी को दो निगम पार्षद और एक पूर्व विधायक AAP को छोड़ कर BJP में शामिल हो गए. इसके अलावा सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी ने BJP का दामन थाम लिया. मंगलवार को घोंडा से साल 2015-20 में विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए BJP के साथ चले गए. इसके अलावा भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी और ख्याला से पार्षद शिल्पा कौर BJP में शामिल हो गईं. इन्हें हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी और कमलजीत सहरावत ने BJP में शामिल कराया.

दिल्ली में BJP, AAP और कांग्रेस के नेताओं का दलबदल जारी
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का दलबदलने का सिलसिला लगातार जारी है. BJP, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को तोड़ रही है तो आम आदमी पार्टी, BJP और कांग्रेस के नेताओं को अपने दल में शामिल कर रही है. दिल्ली में लगातार राजनीतिक दल दूसरे के नेताओं को अपने दल में शामिल करने के लिए लगे हुए हैं.

दिल्ली चुनाव पर असर
इसके अलावा मंगलवार 21 जनवरी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता लोकेश बंसल को आम आदमी पार्टी ने अपने दल में शामिल कर लिया. लोकेश बंसल के AAP में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके आने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी, क्योंकि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
गौरतलब है कि दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सियासी नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी और BJP एक दूसरे पर हमलावर हैं. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि आठ फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.