Home छत्तीसगढ़ मां तुझे सलाम: बेटे की अंतिम इच्छा पूरी करने सजी हुई अर्थी...

मां तुझे सलाम: बेटे की अंतिम इच्छा पूरी करने सजी हुई अर्थी के सामने ही मां ने छेड़ी तान और गाया चोला माटी के राम

813
0

राजनांदगांव। कहते हैं कि एक मां अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है लेकिन आपने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि एक मां अपने बेटे की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसकी सजी हुई अर्थी के सामने गाना भी गा सकती है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और लोक गायिका पूनम तिवारी ने अपने बेटे सूरज की सजी हुई अर्थी के सामने अपने नाटक का सुप्रसिद्ध गाना एखर का भरोसा चोला माटी के राम गाया और अपने बेटे की अंतिम इच्छा पूरी की। अपने हृदय को कठोर करते हुए किस तरह उस मां ने गाना गाया होगा इसकी पीड़ा सिर्फ वही समझ सकती है।

राजनांदगांव की रहने वालीं गायिका पूनम तिवारी संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित दीपक तिवारी की पत्नी हैं जिन्होंने हबीब तनवीर के बहुचर्चित नाटक चरणदास चोर से विशिष्ट पहचान बनाई थी।कुछ दिन पहले सूरज को हार्टअटैक आया था और उसका उपचार चल रहा था उसने साथियों से और अपनी माँ से कहा था कि यदि मुझे कुछ हो जाए तो मेरी विदाई गाजे-बाजे के साथ और मां के गाने के साथ हो। बेटे सूरज तिवारी का निधन हो गया।जिसके बाद मां ने अपनी संगीत मंडली को बुलाकर बेटे सूरज की इच्छा के मुताबिक बिना आंसू बहाए गीत संगीत के साथ अपने पुत्र का अंतिम संस्कार किया।