Home छत्तीसगढ़ छोटे बेटे के संगीत कार्यक्रम में झूमकर नाचे सांसद बृजमोहन

छोटे बेटे के संगीत कार्यक्रम में झूमकर नाचे सांसद बृजमोहन

1
0

रायपुर

रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बेटे आदित्य अग्रवाल की आज शादी है. शादी से पहले आयोजित संगीत कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी सरिता के साथ झूमकर नाचे.

बृजमोहन अग्रवाल अपने जीवंत सम्पर्कों के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. इस वजह से दिल्ली से लेकर भोपाल और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लगभग सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को न्यौता भेजा गया है. शादी के लिए नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस कड़ी में पहले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्रलाद पटेल शनिवार को रायपुर पहुँच चुके हैं.

पिछले दिनों बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार दिल्ली पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के साथ एक घंटे का समय बिताया था. इसी तरह अन्य बड़े नेताओं को भी व्यक्तिगत रुप से जाकर न्यौता दिया गया था.